उत्तराखण्ड में शिवसेना बनेगी तीसरा विकल्प : गौरव कुमार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि शिवसेना उत्तराखण्ड राज्य में तीसरे विकल्प के रूप अपना स्थान हासिल करेगी। जनता भाजपा व कांग्रेस से त्रस्त होकर तीसरे विकल्प के ओर निहार रही है। जनता का वह सपना शिवसेना पूरा करेगी। श्री गौरव यहां कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लोहरियासाल तल्ला में एक गेस्ट हाउस में आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन को बतौर मुख्यअतिथि संबोंधित कर रहे थे।

Ad Ad

शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव ने शिव सैनिकों में जोश भरते हुए कहा कि मिशन 2022 को ध्यान में रखते हुए शिवसैनिक जनहित के कार्य करते रहें और जनता के बीच उनकी समस्याओं के निदान के लिए तत्पर रहें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदेश उप प्रमुख रूपेंद्र नागर ने कहा कि पूरे वर्ष तक शिवसैनिक जनता के बीच में जाकर कार्य जनहित व समाज हित के राष्ट्रीय कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मिशन 2022 को लेकर शिवसेना चुनावी रण में पूरी ताकत के साथ चुनावी रण में उतरने को तैयार है, क्योंकि जनता शिवसेना की ओर निहार रही है

यह भी पढ़ें -   हिम्मतपुर तल्ला में श्रीमद्भागवत कथा का समापन, 26 जुलाई से कठघरिया में शिवपुराण कथा का शुभारंभ

कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी मुकेश जोशी ने मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा समस्त शिव सैनिकों का आभार व्यक्त करते हुए कि आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसैनिक अभी से ही जनता के मध्य जाकर अपनी योजनाओं को क्रियाविन्त कर रहे हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण काल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविरों का भी आयोजन कर रहे है। इससे पूर्व शिव सैनिकों ने राज्य प्रमुख गौरव कुमार जी को प्रतीक चिन्ह तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही सामाजिक कार्य करने के लिये सूबेदार केदार सिंह, सूबेदार जीवन जोशी, डॉक्टर एमसी रेवाड़ी, हरीश कोठारी, देवी दत्त नीयोलिया, चंद्रशेखर मुंनगली, पंडित गोविंद विनवाल, पंडित विजय उप्रेती, हवलदार हरीश जोशी को सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

सम्मेलन में महामंत्री शंभू दत्त साहिल, मंडल प्रमुख हेमंत कुमार, जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कुमाऊं मंडल सचिव पदम पाल, सरजू प्रसाद पांडे, संगठन मंत्री अशोक सिंधी, पूर्व नगर प्रमुख विकास गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेश साहू, प्रमोद आर्य, नगर उपाध्यक्ष अभिषेक कश्यप, मीडिया प्रभारी विकास मल्होत्रा, राजीव रस्तोगी, व्यापारी नेता नंदकिशोर लाला जायसवाल, सूरज लांबा, अनिल अग्रवाल, नगर प्रचार सचिव पूरन सागर, पूर्व विधायक प्रत्याशी चंदन राणा, नगर सचिव दीपक राजपूत, पुरुषोत्तम सिंह बिट्टू, शिवम गोयल, विकास मल्होत्रा संजय सक्सेना सहित कुमाऊं, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, कालाढूंगी के शिवसैनिक उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440