कोविड कर्फ्यू के बीच रविवार को सड़कों में पसरा सन्नाटा, चैकिंग के दौरान पुलिस आयी सख्ती से पेश

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के बीच रविवार को सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा। बेवजह घूमने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आई।
रविवार को प्रातः 9 बजे जरूरत के सामान की दुकानें बंद होते ही सख्ती शुरू हो गई। इस बीच सड़कों में आने-जाने वालों से पुलिस सवाल-जवाब करती रही। जरूरी वजह न बता पाने वालों को पुलिस ने वापसी की सलाह दी। सलाह न मानने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आई और चालान के साथ ही वाहन सीज करने की कार्यवाही की गई। पुलिस ने उन्हीं लोगों को आने-जाने की इजाजत दी, जिन्हें जरूरी काम था। इन लोगों को भी जगह-जगह बैरियरों पर रोक कर आगे जाने की इजाजत मिली। जिसके चलते रविवार को पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की सख्ती के चलते अब बेवजह घूमने वालों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440