त्वचा और बालों को होली के रंगों से यूं बचाएं

खबर शेयर करें

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। हर तरफ बिखरा रंग और हवा में उड़ता गुलाल। इसी का नाम है होली। यह त्योहार अपने साथ ढेर सारी मस्ती और मजा लेकर आता है। ऐसे में खुद को होली खेलने से रोक पाना मुश्किल होता है। अगर आप भी होली के रंगों में रंगने से खुद को रोक नहीं पातीं लेकिन आपको अपने बालों और त्वचा की चिंता रहती है तो इस होली आप कुछ खास तरीके अपना सकती हैं। जानिए, किन तरीकों की मदद से आप अपने बालों और त्वचा को होली के रंगों से सुरक्षित रख सकती हैं…

त्वचा को ढककर रखें
कोशिश करें कि होली खेलने से पहले ऐसे कपड़े पहनें, जिनसे आपकी पूरी त्वचा अच्छे से ढक जाए। आप फुल लेंथ डेनिम, फुल स्लीव्स की टी-शर्ट्स, फुल सूट आदि पहनकर होली खेल सकती हैं। इससे आपकी त्वचा रंगों के सीधे संपर्क में नहीं आएगी और उनसे बची रहेगी।

हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें
इस बार होली खेलने के लिए आप हर्बल या ऑर्गेनिक रंगों का इस्तेमाल करें। हालांकि, यह जरूर देख लें कि ये रंग मिलावटी न हों। इन हर्बल या ऑर्गेनिक रंगों से होली खेलने पर आपकी त्वचा को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें -   जनेऊ की खुशियाँ बदलीं मातम में, खाई में गिरी कार-देवरानी-जेठानी की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अच्छी बैरियर क्रीम लगाएं
होली खेलने जाने से पहले आप अपने पूरे शरीर पर माइक्रोनाइज्ड जिंक ऑक्साइड क्रीम लगा सकती हैं। एक हाई एसपीएफ संस्क्रीन भी अच्छी बैरियर क्रीम की तरह काम करती है। अगर आप ज्यादा सुरक्षा चाहती हैं तो आप अपनी त्वचा, अपने कानों, होठों आदि पर पेट्रोलियम जैली लगा सकती हैं। हालांकि, होली खेलते समय दोबारा इस क्रीम को न लगाएं, इससे रंग अंदर ही रह जाएगा।

सूखी होली
अगर संभव हो तो आपको सूखी होली खेलनी चाहिए और पानी का इस्तेमाल कम करना चाहिए। सूखे रंगों को आप बाद में आराम से झाड़ सकती हैं। हालांकि, खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए आपको खूब पानी या जूस आदि पीने चाहिए। याद रखें कि रंगों में रंगे हाथों से खाने से बचें।

वेजिटेबल ऑयल से बचें
होली पर अपनी त्वचा पर वेजिटेबल ऑयल जैसे नारियल का तेल न लगाएं क्योंकि कुछ केमिकल इस तेल में मिलकर त्वचा के अंदर जा सकते हैं। हालांकि, आप अपने बालों में नारियल का तेल लगा सकती हैं, ताकि वे रंगों से सुरक्षित रह सकें। याद रखें कि सिर्फ बालों पर ही तेल लगाएं, सिर पर नहीं।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में श्री हजारी प्रसाद अग्रवाल जयंती पर 21 कुंडीय हवन, मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

नेल पेंट का इस्तेमाल करें
आप अपने नाखूनों को रंगों से बचाने के लिए नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। याद रखें कि नाखूनों के पास स्किन फोल्ड पर भी नेल पेंट लगा लें, ताकि उन पर भी रंग न चढ़े।

जलन होने पर पानी से धोएं
अगर होली खेलते वक्त आपकी त्वचा पर खुजली या जलन हो तो तुरंत पानी की मदद से रंगों को हटाएं। ज्यादा जलन होने पर होली न खेलें और डॉक्टर को दिखाएं।

आराम से हटाएं रंग
होली खेलने के बाद रंगों को पहले पानी और साबुन की मदद से हटाएं। रंग हटाने के लिए हाथों का ही इस्तेमाल करें, किसी स्क्रब का नहीं। आप रंग हटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440