हल्द्वानी में करीब दो लाख की स्मैक के साथ स्मैक तस्कर अरेस्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश में नशा का जहरीला व्यापार जहां अपने पैर पसार रहा है। युवा पीढ़ी स्मैक आदि नशों में फसकर अपनी जिन्दगी खो रही है। वहीं पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी स्मैक तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं एक मामला 21 ग्राम स्मैक की तस्करी का सामने आया है। वनभूलपुरा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब दो लाख से अधिक की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि इस बीच चेकिंग के दौरान इंदिरा नगर लाइन नंबर 18 में एक युवक को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के पास से 21 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम आमिर अहमद उर्फ छोटे हैं, जो लाइन नंबर 10 में रहता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को वह सलीम नाम के एक दूसरे तस्कर से खरीद कर लाया था जो छोटी छोटी पूड़ियों में स्मैक पीने वालों को बेचने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर दी गयी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440