स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। स्मैक के साथ पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया इनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान जब टीम मलिक का बगीचा के निकट पहुंची तो उन्हें दो युवक संदिग्धावस्था में खड़े नजर आये। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये तस्कर रिजवान पुत्र राशिद निवासी लाइन नंबर 13 के कब्जे से 7.8 ग्राम व फईम सैफी पुत्र नफीस सैफी निवासी लाइन नंबर 18 के कब्जे से 6.2 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार दोनों लंबे समय से इस कार्य में संलिप्त रहे हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ नीरज भाकुनी व एसआई भुवन सिंह राणा शामिल रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440