कोविड-19 मैसेज से स्मार्टफोन हैकिंग का खतरा, सीबीआई ने इस सॉफ्टवेयर से संबंधित क्या-क्या जानकारी दी है, जानें…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोग खुद को अपडेट रखने के लिए कोविड 19 से जुड़े मैसेज मोबाइल फोन पर प्राप्त होने पर उन्हें खोल लेते हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ करते हैं तो बता दें कि सीबीआई ने एक बैंकिंग ट्रोजन से संबंधित अलर्ट जारी किया है, जिसे Cerberus नाम से जाना जाता है।

इंटरपोल से प्राप्त इनपुट के आधार पर, सीबीआई ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खतरनाक फिशिंग सॉफ्टवेयर सेर्बस के बारे में सतर्क किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह खतरनाक सॉफ्टवेयर स्मार्टफोन को इंफेक्ट करने के लिए कोविड 19 मैसेज का इस्तेमाल करता है।

सीबीआई के अनुसार, बैंकिंग ट्रोजन Cerberus कोरोना वायरस की इस स्थिति का फायदा उठा रहा है। यह सॉफ्टवेयर पहले तो यूजर को कोविड-19 से संबंधित कंटेंट के लिए एसएमएस भेजता है और फिर यूजर के फोन में इंस्टॉल होने के लिए यूजर को malicious लिंक को डाउनलोड करने के लिए कहता है। फोन में एक बार अगर यह बैंकिंग ट्रोजन आ गया तो यह फिशिंग अटैक करने के साथ-साथ फाइनेंशियल डेटा जैसे क्रेडिट कार्ड नंबर आदि अहम और निजी जानकारी भी चोरी कर सकता है।

यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

(साभार: जनसत्ता)

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440