स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार, 40.26 ग्राम स्मैक बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में एसओजी और पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 40.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार की देर रात्रि थाना मुनिकीरेती पुलिस व एसओजी टिहरी गढ़वाल की संयुक्त कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक तस्कर को स्कूटी में स्मैक की तस्करी करते मुनीकीरेती के कैलाश गेट क्षेत्रान्तर्गत खारास्रोत से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के कब्जे से कुल 40.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली ने मंगलवार को थाना मुनिकीरेती में मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि स्मैक सहित गिरफ्तार आरोपित की पहचान कमल वाधवा पुत्र सुरेंद्र कुमार वाधवा निवासी निकट आरपीएस स्कूल, गली नंबर दो, गंगानगर कोतवाली ऋषिकेश,जनपद देहरादून के रूप में हुई है। वह लंबे समय से स्मेक की तस्करी में संलिप्त था।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं के पूर्व चेयरमैन के भाई का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440