तीन पेटी शराब के साथ तस्कर दबोचा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के चलते बंद पड़ी शराब की दुकानों का शराब तस्कर लाभ उठाते नजर आ रहे हैं वहीं पुलिस भी इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आए दिन शराब तस्करों को धर दबोच रही है। पुलिस ने स्कूटी में लादकर लाई जा रही एक तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
मुखानी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कूटी में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। इस बीच पुलिस ने कुसुमखेड़ा तिराहे के पास स्कूटी संख्या यूके 04एसी-6029 को रोका तो उसमें से तीन पेटी देशी शराब बरामद हुई। इस पर तस्कर विक्रम सिंह बिष्ट पुत्र तारा सिंह बिष्ट निवासी जीतपुर नेगी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि वह उक्त शराब बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने तस्कर को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। जबकि शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी को सीज कर दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440