समाचार सच, हल्द्वानी। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों के अधिकांश मार्ग अवरूद्ध की स्थिति में हैं। जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फवारी के चलते नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग खुला है। अधिक बर्फ पड़ने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। जबकि नैनीताल से भवाली व भवाली से भीमताल मार्ग सुचारू हैं। साथ ही भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है। इसी तरह भीमताल से हल्द्वानी मार्ग भीमताल पुल के पास पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है। मुक्तेशर से धानाचुली एवं धानाचुली से खुटानी मार्ग अधिक बर्फ गिरने के कारण अवरुद्ध है। जेसीबी से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। पुलिस ने आम जनमानस एवं आगंतुक पर्यटकों से अपील है कि अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही यात्रा करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440