पुनर्नवा महिला समिति के समर्पण सम्मान समारोह में हुए समाजसेवी सम्मानित

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुनर्नवा महिला समिति द्वारा आयोजित समर्पण सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि समाज को आगे ले जाने वाले लोगों का सम्मान किया जाना बेहद आवश्यक है क्योंकि उन्हें प्रोत्साहन देने से समाज में अच्छे कार्यों को प्रोत्साहन मिलता है और लोग उससे प्रेरणा लेते हैं इसलिए पुनर्नवा महिला समिति की यह सराहनीय पहल है उन्होंने आयोजन समिति को भी धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें -   बेहद गुणकारी है यह पत्ता आपकी स्किन की सभी परेशानियों को दूर करता है

इस दौरान पुनर्नवा महिला समिति द्वारा कुमाऊं क्षेत्र में समाज के विभिन्न इकाइयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 महानुभावः जीव विज्ञान प्रवक्ता हेमन्त बिष्ट, वैज्ञानिक-जी महेश चन्द्र आर्या, असाभ्य रोग चिकित्सक संजय पाण्डे, पर्यावरण संरक्षक किशन सिंह मलड़ा, समर दिव्यांग सिपाही किशन सिंह राठौर, एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, हिन्दी साहित्य प्रवक्ता डॉ0 हेम चन्द्र दूबे, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी भुवन चन्द्र गुणवंत, जिला खेल समन्यवक शिक्षक पूरन सिंह नयाल, कुमांउनी संस्कृति रंगकर्मी श्री गोपाल बोरा, राज्य मृदा परीक्षण सहायक निदेश धीरज सिंह, डायट प्रवक्ता डॉ0 कुन्दन सिंह रावत, कुमाउंनी गीतकार राजेन्द्र सिंह ढैला, तामीर फाउंडेशन समाजसेवी सौरव कोहली, समाजसेवी हिमांशु दानी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, कारण अज्ञात

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, पुनर्नवा समिति की अध्यक्ष लता बोरा, महामंत्री शांति जीना, प्रचार मंत्री कल्पना रावत, मंजू दफोटी, जानकी फर्त्याल समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440