एसओजी व पुलिस ने भारी मात्रा के साथ पकड़ा चरस तस्कर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शुरू किए गए “ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अन्तर्गत नैनीताल जिले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

हाल ही में एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक युवक को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई कर प्रयुक्त में लाये गये वाहन को सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार मण्डी चौकी क्षेत्र में अर्जुनपुर जाने वाले रास्ते पर एक स्कूटी एक्टिवा डीएल-12एसएम-3273 को जांच के लिए रोका व चालक पुलिस को देख हड़बड़ा गया पुलिस की पैनी नजर ने उसे ताड़ लिया और उसके वाहन की चेकिंग की गयी जिसमें उसकी डिग्गी से 2.407 किलोग्राम चरस बरामद की गई। इस मामले में स्कूटी के चालक जोगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान जोगा सिंह ने बताया कि वह चरस की डिलीवरी अपने साथी कुंदन रौतेला को देने वाला था। पुलिस कुंदन रौतेला की भी तलाश कर रही है, क्योंकि वह इस तस्करी में शामिल है।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संजीत राठौड़ (प्रभारी,एसओजी), उ0नि0 श्याम सिंह (चौकी मण्डी), हे0का0 ललित श्रीवास्तव (ैएसओजी), कानि0 चन्दन नेगी एसओजी, अमर सिंह (चौकी मण्डी) थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440