उत्तराखण्ड में छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, (उधमसिंह नगर) खटीमा। उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सैनिक 2 दिन पहले ही 45 दिनों की छुट्टियों पर अपने घर आया था। रात वह खाना खाकर सो गया था, लेकिन सुबह वो अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिला। इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार चारू बेटा पहाड़ी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय मोहन सिंह गुरंग वर्ष 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था और वर्तमान में वह 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था। 2 दिन पूर्व 45 दिनों के अवकाश पर घर आया हुआ था। बीते मंगलवार की शाम को मोहन खाना खाकर अपने कमरे में सो गया। बुधवार की सुबह जब वह देर तक नहीं उठा। तो स्वजन उसके कमरे में पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में था। परिजन आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक अविवाहित था। मृतक के पिता डीएससी में कार्यरत है वर्तमान में वह भी जम्मू में ही तैनात हैं। परिवार में माता वह बहन हैं। घटना की सूचना के बाद से माता व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -   सीओ सिटी ने बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों के संग की चर्चा

Soldier who came home on leave in Uttarakhand died in suspicious circumstances, there was chaos in the family

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440