दामाद पर लगाया धमकाने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने अपने दामाद पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग व धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में सुनीता विश्वकर्मा पत्नी गिरीश चन्द्र विश्वकर्मा माँ दुर्गा रघुवंशी सदन, ब्यूराखाम, चांदमारी , काठगोदाम ने कहा है कि उसकी पुत्री आंचल ने वर्ष 2016 में जू रोड, तल्लीताल, नैनीताल निवासी वत्सल सनवाल के साथ अर्न्तजातीय विवाह कर लिया था। वत्सल वर्तमान में झांसी में भारतीय सेना में मेजर के पद पर तैनात है। वत्सल का उसकी पुत्री से तलाक का वाद ग्वालियर कोर्ट में पंजीकृत है। जबकि उसकी पुत्री ने भी दिल्ली कोर्ट में घरेलू हिंसा का वाद दर्ज कराया है। आरोप है कि वत्सल आए दिन फोन पर उसे व उसकी पुत्री को डराता-धमकाता रहता है। बीती 13 नवम्बर को भी वत्सल ने उसे फोन किया और गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। उसने न्यायालय में वाद न निपटने को लेकर धमकी भी दी। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   भैरव बाबा को आटे और गुड़ के मीठे गुलगुले बनाकर रविवार के दिन भोग लगाने से होती है हर मनोकामना पूरी
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440