जल्द ही हल्द्वानी महानगर की जनता को नहीं पड़ेगा जाम के झाम से जूझना

खबर शेयर करें

-जिला प्रशासन कर रहा है यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने की तैयारी
-पत्रकार वार्ता में डीएम ने कहा-जनपद के यातायात, चिकित्सा-शिक्षा की दशा में सुधार को कार्य योजना बनाकर उसे पहनाया जायेगा अमली जामा

समाचार सच, हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि नैनीताल जनपद के यातायात, चिकित्सा-शिक्षा की दशा में सुधार को कार्य योजना बनाकर उसे अमली जामा पहनाया जाएगा। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी श्री बंसल सोमवार को कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी महानगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। महानगर में यातायात संचालन को सुचारू बनाने के लिए वन-वे प्लान के तहत एनएच व एसएच के मुख्य मार्गों पर अधिकतर डिवाईडर कटों को समाप्त किया जा रहा है। क्योंकि इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जो नया मैप बनाया गया है, उसमें महिला अस्पताल का कट, हीरानगर से डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल को जोड़ने वाले मार्ग को बंद किया जाएगा। इसके अलावा मुख्य चौराहों पर सिग्नल लाईट लगाने का प्रस्ताव बनाया गया है। जिसमें नैनीताल डिस्ट्रीक को-ऑपरेटिव बैंक, अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास सिग्नल लाईट लगाना प्रस्तावित है। साथ ही नगर के अधिकतर मार्गों, जो कि कॉलोनियों व आबादी को जोड़ते हैं, आने-जाने के मार्गों को अलग-अलग किया जाएगा। जिसमें कलावती कॉलोनी से आगे जाने वाला मार्ग भी शामिल है। इसी प्रकार 20 से अधिक मार्गों को वन-वे किया जाएगा।

नगर की अतिक्रमण की समस्या पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर नगर निगम, पुलिस व पीडब्ल्यूडी, सिंचाई विभाग मार्गों के किनारे हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए पूर्व में बनाए गए दलों को सक्रिय किया जाएगा। यह दल अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही केमू स्टेशन में सड़क पर चार से अधिक बसों को खड़ा नहीं किया जाएगा। ठंड के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने भीड़भाड़ वाले चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने की बात कही। इसके लिए नगर निगम के आयुक्त सीएम मर्ताेलिया को निर्देशित किया कि वह सूखी लकड़ी उपलब्ध कराने के साथ ही कर्मचारियों से मौके पर ही अलाव जलाएं। रैन बसेरों की स्थिति को सुधारने व समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश भी नगरायुक्त को दिए गए हैं। साथ ही रैन बसेरों में शराब की खाली बोलतें पाए जाने के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और नगर निगम अधिकारियों को समय-समय पर पुलिस के साथ रैन बसेरों का निरीक्षण करने को कहा और दोषियों पर कार्यवाही की बात कही।

स्वास्थ्य पर बोलते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को वह कृतसंकल्पित हैं। इसके लिए टेलीमेडिसीन सर्विस पोर्टल से ओखलकांडा, धारी, बेलतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा गया है। ताकि दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। साथ ही सूद पोर्टल आरबीएसके द्वारा मॉनीटरिंग का कार्य किया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार शिशुओं के लिए उन्हें देहरादून चिकित्सा के लिए रैफर किया जा रहा है। जिनमें से आज भी दो मरीज देहरादून में अपना ईलाज करा रहे हैं।

शिक्षा के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समय-समय पर कैंप लगाकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जिससे उनमें किसी प्रकार की बीमारी होने पर इसका जल्द पता लगाया जा सके और बीमारी का ईजाल सुनिश्चित हो पाएगा। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हायर सेंटरों में भी सरकार की तरफ से भेजा जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर की टूटी सड़कों को बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसके लिए बजट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम को जो अन्य विभागों से धनराशि प्राप्त हुई है, उसके द्वारा भी नगर क्षेत्र की सड़कों को बनाया जाना प्रस्तावित है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440