एसपी सिटी ने बनभूलपुरा क्षेत्र में रात्रि चौपाल के माध्यम से क्षेत्रीय नागरिकों की सुनी समस्याएं व जाने सभी के सुझाव

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों एवम् जन प्रतिनिधियों के साथ रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल के माध्यम से बनभूलपुरा क्षेत्र की जनता की समास्याएं सुनी गई तथा सुझाव भी जाने गए। रात्रि चौपाल के दौरान निम्न मुद्दों में चर्चा की गई-

Ad Ad
  1. सभी को यातायात नियमों का पालन करने तथा इन नियमों के प्रति अपने मित्रों और संबंधियों को भी जारूक करने की अपील की गई।
  2. क्षेत्रीय जनता का स्थानीय पुलिस को अहम सूचना देकर अपना महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
  3. क्षेत्र में नशा तस्करों को चिन्हित करने तथा इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस/एएनटीएफ के प्रभारी को देने की अपील की गई।
  4. थानाध्यक्ष बनभूलपुरा को बनभूलपुरा क्षेत्र में नशा जागरूकता अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
  5. बनभूलपुरा क्षेत्र में निशुल्क नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी जिलाधिकारी महोदय को प्रस्ताव भेजा गया है, जिससे नशे के जंजाल में फंसे व्यक्तियों को नशा मुक्ति किया जा सके।
  6. क्षेत्र की जनता को वर्तमान समय में घटित हो रहे साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु भी जागरूक किया गया।
  7. उपस्थित सभी व्यक्तियों को उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही उसमे दिए गए अलग अलग सुविधाओं के बारे में भी बताया गया।
  8. क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता से बाहरी व्यक्तियों/संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें -   डांस फीवर 2025ः हल्द्वानी ऑडिशन में 145 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा, 60 पहुंचे सेमीफाइनल में

रात्रि चौपाल के दौरान श्रीमती ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, सीएलजी प्रतिनिधि व सदस्य तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440