समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी द्वारा वार्षिक स्कूल कार्निवल ‘स्प्रिंग कार्निवल 4.0’ का भव्य एवं आकर्षक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक चला, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्निवल में आकर्षक गेम्स स्टॉल, फन ज़ोन, स्वादिष्ट फूड कोर्ट एवं रचनात्मक शॉपिंग आर्केड विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। टैलेंट शो के दौरान विद्यार्थियों ने गायन व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं शैक्षिक स्टॉल, ग्रैंड टैम्बोला एवं लकी ड्रॉ ने कार्यक्रम में रोमांच और उत्साह भर दिया।
स्प्रिंग कार्निवल 4.0 आनंद, उमंग और सामूहिक सहभागिता का यादगार उत्सव रहा, जिसका समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हर्षाेल्लासपूर्वक किया गया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



