समाचार सच, नैनीताल। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने चलती गाड़ी से स्टंटबाजी करने वालों पर कार्रवाई की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर नैनीताल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तेज रफ्तार वाहन में स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। वीडियो में हरियाणा नंबर की कार में सवार कुछ लोग ज्योलिकोट क्षेत्र में चलते वाहन की सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर फोटो खिंचवाते नजर आ रहे थे, जिससे न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डाली जा रही थी, बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाड़ी की पहचान कर चालक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की। साथ ही स्टंट करने वालों की काउंसलिंग कर भविष्य में ऐसा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। वाहन चालक ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी और आगे से नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। एसएसपी नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया जाए।
नैनीताल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें। चलते वाहन में स्टंटबाजी न करें, सनरूफ का उपयोग सुविधा के लिए किया जाता है, न कि नियमों की अवहेलना के लिए।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440