समाचार सच, देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ उत्तराखंड ने देर रात तीन व्यक्तियों को आर्मी के फर्ज़ी कार्ड मामले में गिरफ्तार किया है। राजधानी देहरादून में आर्मी के फर्जी कार्ड बनाने का यह नया मामला है। मामले में बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। देर रात चली कार्रवाई में तीन व्यक्ति व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ एससपी अजय सिंह ने बताया कि सूत्रों द्वारा गोपनीय सूचना मिली थी कि एक्स आर्मी पर्सनल के फर्ज़ी कार्ड लेकर देहरादून में रैकेट चल रहा है। जिसके द्वारा 100 से ज्यादा लोग विदेश खासकर अफगानिस्तान आदि जगहों पर नौकरी के लिए गए हैं। स्पेशल टास्क फोर्स ने सैकड़ों फ़र्ज़ी कार्ड और सैन्य अधिकारियों की फ़र्ज़ी मोहरे बरामद की हैं। आर्मी इंटेलिजेंस के साथ पूछताछ की जा रही है।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440