हल्द्वानी में दो गुटों में हुई जमकर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी के गांधीनगर में बीते शनिवार की देर रात को गुटों के बीच जमकर पथराव हो गया। जिससे वहां मौजूद पांच गाड़ियों के शीशे टूट गये। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने लाठीचार्ज कर दोनों गुटों को भगाया। इस दौरान उन्होंने गुटों के तीन लोगों को पकड़ा भी है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित सात लोगों के खिलाफ नामजद तथा 15 से 20 अज्ञात लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।

Ad Ad

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात को 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि गांधीनगर में दो पक्षों में झगड़ा हो गया और पथराव हो रहा है। सूचना के बाद तत्परता दिखाते हुए बनभूलपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गये और हल्का लाठीजार्च कर दोनों गुटों को भगाया। इस दौरान उप निरीक्षक सादिक हुसैन, चीता कर्मी आरक्षी मोहम्मद अतहर व मो. अजहर ने पत्थरबाजी कर रहे 25 वर्षीय प्रशांत कुमार, 21 वर्षीय अनुराग कुमार व 20 वर्षीय रवि कुमार को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर 27 निवासी प्रशांत कुमार, उसका भाई अश्विनी कुमार, संजय उर्फ चीता, एकता व दूसरे गुट में 21 वर्षीय अनुराम कुमार, रवि कुमार व अमृता तथा पांच से दस अन्य अज्ञात लोग एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे। साथ ही पथराव के दौरान वहां खड़ी पांच गाड़ियों के शीशे भी टूटे हुए है। गाड़ी स्वामी गांधीनगर निवासी नितिन चौधरी व एक अन्य व्यक्ति ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इधर पुलिस ने पथराव मामले में प्रशांत कुमार, अश्विनी कुमार, संजय उर्फ चीता, एकता व उनके पांच से दस अज्ञात साथियों व दूसरे पक्ष की ओर से अनुराग कुमार, रवि कुमार, अमृता व उनके 5 से दस अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 160, 336, 337 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रात को ही मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440