समाचार सच, हल्द्वानी। छात्र संघ के चुनाव कालेज कैंपस के अन्दर ही होने चाहिए ना कि सड़क घेरकर प्रेस को जारी विज्ञप्ति में प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा। उनका कहना है कि छात्रों को अपनी आचार संहिता के अनुसार कालेज कैम्पस के अंदर ही चुनाव का प्रचार करना चाहिए लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र चुनाव के दौरान सड़कों पर टोलियों के साथ प्रचार करते नजर आते हैं जिससे यातायात बाधित होता है जिसको देखते हुए प्रशासन मुख्य राजमार्ग आदि बंद करा कर पूरे समाज को प्रदर्शित करता है कि छात्र संघ के माध्यम से कोई भी अव्यवहारिक कृत्य करने के लिए छात्र स्वतंत्र हैं। हमें अपने भावी जनसेवकों को अनुशासित रहने की प्रेरणा देनी चाहिए न कि उन्हें गलत दिशा में आगे बढ़ने की राह दिखानी चाहिए। विगत कई वर्षों तक महाविद्यालय परिसर के अंदर ही चुनाव प्रचार आदि होता था लेकिन इस वर्ष प्रशासन ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440