समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी के विद्यार्थियों ने 25 और 26 मार्च को विभिन्न शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण किया। इस यात्रा में प्लेग्रुप से कक्षा 8 तक के छात्रों को उनकी आयु और पाठ्यक्रम के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया, जहां उन्होंने सीखने के साथ-साथ मनोरंजन का भी आनंद लिया।


विद्यार्थियों ने संजय वन, कुमाऊं वूलेंस, पूजा टेक पैक पैकेजिंग फैक्ट्री, कोटाबाग, महावीर फ्लोर मिल और पंतनगर कैंपस जैसी जगहों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उद्योगों की कार्यप्रणाली, पर्यावरण संरक्षण के उपाय, पैकेजिंग प्रक्रियाओं और कृषि अनुसंधान से जुड़ी अहम जानकारियाँ प्राप्त कीं।
विद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा, जिससे उन्हें पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक समझ भी विकसित करने का अवसर मिला। भ्रमण के दौरान सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन किया गया और विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानियां बरती गईं।
विद्यालय ने इस यात्रा को बच्चों के समग्र विकास में सहायक बताते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ उनके ज्ञान और समझ को विस्तार देने में मदद करती हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440