कोरोना कहर के चलते 30 जून तक उत्तराखण्ड के सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राज्य में कोरोना के कहर के चलते सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी, निजी और सहायताप्राप्त अशासकीय स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। शनिवार को उक्त आदेश शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किए। उन्होंने बताया है कि उक्त आदेश डे व बोर्डिंग सभी स्कूलों पर लागू होगा।
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने कोरोना नगरीय क्षेत्रों के साथ अब दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसार चुका है। जिसको देखते हुए बीते दिवस उच्च शिक्षा विभाग में तय समय से पहले ग्रीष्मावकाश घोषित कर चुका है। शनिवार को अब शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए लगभग 24 दिन पहले ही ग्रीष्मावकाश घोषित करने के निर्देश दिए। शिक्षा सचिव ने इस संबंध में शिक्षा महानिदेशक, शिक्षा विभाग के तीनों निदेशकों, सभी जिलाधिकारियों, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव और सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों के लिए आदेश जारी किया है। शासनादेश में कहा गया कि कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि को देखते हुए ग्रीष्मावकाश की अवधि बढ़ाई गई है। इससे पहले ग्रीष्मावकाश एक जून से लागू होता रहा है। इस बार यह शनिवार से लागू कर दिया गया है। शासन ने निजी स्कूलों के लिए आनलाइन माध्यम से पढ़ाई का विकल्प खुला रखा है। ये स्कूल सुविधानुसार आनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकेंगे। यह व्यवस्था इसी सत्र के लिए लागू रहेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440