
समाचार सच, देहरादून। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण कर वहां भर्ती नव युवकों को नशे से दूर रहने के लिये प्रोत्साहित किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा वर्तमान में जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा थाना क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्रों में आकस्मिक निरीक्षण हेतु दिए गए। आदेश निर्देशों के क्रम में आदेशों का पालन करते हुए थाना अध्यक्ष क्लेमेंट टाउन के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना क्षेत्र स्थित रुद्राक्ष एवं लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति केंद्र के कार्यालय स्टॉप एवं अन्य स्टाफ तथा वहां भर्ती नव युवकों से वार्ता कर नशा मुक्ति केंद्र में नव युवकों को नशे से दूर रखने के संबंध में क्या-क्या प्रयास किए जा रहे हैं, अथवा सिखाया जा रहा है तथा नशा मुक्ति केंद्र में रहने एवं खाने की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया गया। नशा मुक्ति केंद्र रुद्राक्ष में 12 युवक तथा लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र में 35 युवक भर्ती हैं। जिन्हें नशे से दूर रहने के हेतु प्रोत्साहित किया गया। नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में सभी को जानकारी देते हुए बताया कि नशे से शरीर के साथ-साथ आर्थिक मानसिक व समाज में स्थिति बिगड़ती जाती है नशे के आदि नव युवकों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया तथा बताया कि अपने साथ ही अन्य नवयुवकों को भी नशे से दूर रखने हेतु प्रोत्साहित करें। जिस पर सभी नवयुवकों द्वारा नशा छोड़ने का संकल्प लिया गया।
नशा मुक्ति केंद्र रुद्राक्ष में साफ-सफाई, रहन-सहन,खाने, सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी आदि सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई किंतु लक्ष्य नशा मुक्ति केंद्र में साफ-सफाई, रहन-सहन, खाने, सुरक्षा, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाएं सही नहीं पाई गई नशा मुक्ति केंद्र में क्षमता से अधिक युवक भर्ती पाए गए जिस पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक को सख्त हिदायत दी गई कि तत्काल व्यवस्थाएं सही कर लें अन्यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी और यह भी हिदायत दी गई कि जहां पर नशा मुक्ति केंद्र संचालित है वहां पर आस-पड़ोस सभी लोग परिवार सहित निवास करते हैं जिस कारण आसपास के लोगों को भी मुक्त नशा मुक्ति केंद्र के होने से काफी परेशानी हो रही है तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी उक्त स्थान नशा मुक्ति केंद्र के लिए सही नहीं है जिस पर संचालक द्वारा अवगत कराया गया है कि वह तुरंत उक्त नशा मुक्ति केंद्र को किसी अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित कर देगा। भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी।
Surprise inspection of drug de-addiction centers by police, encouraged recruited youths to stay away from drugs






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440