pairo mai sujan

लंबे समय तक पैर लटकाकर बैठने, खानपान में गड़बड़ी या कुछ मेडिकल कंडीशन की वजह से भी पैरों में सूजन की समस्या आ जाती है इन घरेलू उपायों के जरिये सूजन से निजात पाएं

खबर शेयर करें

Swelling in the feet also occurs due to sitting with legs hanging for a long time, eating disorders or some medical conditions. Get rid of swelling through these home remedies.

समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। मानव शरीर में तरल पदार्थ पर गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव के कारण पैर, टखनों और टांगों में सूजन की आम जगह है। हालाँकि, गुरुत्वाकर्षण से द्रव प्रतिधारण सूजन वाले टखने या पैर का एकमात्र कारण नहीं है। चोट लगने और बाद में होने वाली सूजन भी द्रव प्रतिधारण और सूजन का कारण बन सकती है। एक सूजे हुए पैर, टखने या पैर के कारण पैर का निचला हिस्सा सामान्य से बड़ा दिखाई दे सकता है। सूजन से चलना मुश्किल हो सकता है। यह दर्दनाक हो सकता है, आपके पैर के ऊपर की त्वचा तंग और फैली हुई महसूस होती है।

Ad-ShankarHospital
Ad-NagpalJewellers
Ad-DeepCaterers

यह सूजन आमतौर पर अस्थायी होती है और चिंता का कारण नहीं होती है। लेकिन आप फिर भी सूजन कम करने के उपाय करना चाहेंगे। इस तरह, आप अपने द्वारा अनुभव किए जा रहे किसी भी दर्द को कम कर सकते हैं और अपनी दैनिक गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकते हैं। यदि आपके निचले पैर के हिस्से सूजे रहते हैं या आपको अन्य लक्षण हैं, तो यह संकेत दे सकता है कि आपको कोई अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थिति है। आपकी सूजन का कारण जानने से अधिक गंभीर समस्या से निपटने में मदद मिल सकती है।

आज कल पैरों में सूजन की समस्या ज्यादातर लोगों को है। ये समस्या आम है, लेकिन इसका घरेलू इलाज कैसे किया जाए, इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। इस तरह की समस्या होने की कई वजहें हो सकती हैं। सूजन पैरों के अलावा किसी भी अंग में हो सकती है। अगर सूजन की समस्या काफी समय से है, तो आपको इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। अधिकांशतरू पैरों में सूजन आने का कारण किडनी और दिल की बीमारी को माना जाता है।
हेल्थ लाइन के मुताबिक, लंबे समय तक पैर लटकाकर बैठने, प्रेग्नेंसी, गलत फिटिंग वाले जूते पहनने, खानपान में गड़बड़ी या कुछ मेडिकल कंडीशन की वजह से भी पैरों में सूजन की समस्या आ जाती है। कई बार जब टिश्यू में द्रव्य जमा हो जाते हैं, तो शरीर में ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं, जिसे एडिमा कहा जाता है। आमतौर पर ये अपने आप ही ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपायों की मदद से इन्हें जल्दी और आसानी से ठीक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में महिला रामलीलाः शबरी मिलन, हनुमान मिलन व बाली वध लीला का हुआ मंचन

ज्यादा मात्रा में पानी पियें
शरीर में पानी की कमी के कारण भी सूजन की समस्या होने लगती है। सूजन से निजात पाने के लिए आपको दिन भर में कम से कम 10 गिलास पानी पीना चाहिए। ढेर सारा पानी पीने से सूजन को कम किया जा सकता है। हाइड्रेशन की कमी शरीर में सूजन आने लगती है। पानी ज्यादा मात्रा में पीने से शरीर हाईड्रेट रहेगा, जिसके चलते सूजन कम होने लगती है।

नमक की मात्रा करें कम
नमक के बिना किसी भी प्रकार का भोजन करना सम्भव नहीं है। हालांकि सफेद नमक को बीमारी की जड़ माना जाता है। आप सादे युक्त नमक का कम सेवन करेंगे तो पैरों की सूजन से आराम मिलेगा। साथ ही फैटी खाने से भी बचाव करें। पैरों में सूजन किसी को भी हो सकती है। लेकिन प्रेगनेंसी के समय महिलाओं के पैरों में अगर सूजन है तो हमारे बताये हुए घरेलू उपचार से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। डॉक्टर इसमें आपकी अच्छी मदद कर सकता है।

नींबू पानी
नींबू पानी से शरीर के टॉक्सिन्स के अलावा एक्स्ट्रा लिक्विड बाहर निकल जाता है। जिससे पैरों की सूजन कम होने लगती है। इसलिए जानकार भी रोज नींबू पानी पीने की सलाह देते हैं।

आइस पैक का करें इस्तेमाल
आपके पैरों में सूजन है, तो आप घर में रखे आइस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अधिक चलने की वजह से होने वाली सूजन का इलाज आइस पैक बखूबी करता है। इससे पैरों का ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है।

यह भी पढ़ें -   बैंक में बंधक रखी गई भूमि को बेचने के मामले में दि नैनीताल बैंक प्रबंधन की ओर से मुकदमा दर्ज

ऊंचाई पर रखे पैर
यदि आप कम्प्यूटर पर लगातार पैर लटकाकर काम करते हैं तो पैरों में सूजन आना आम बात है। इसके लिए जरूरी है कि आप पैरों को ऊपर करके बैठे। कम्प्यूटर टेबल के निचले हिस्से पर आप पैर लम्बे करके बैठें। जिससे सूजन से राहत मिलेगी। सूजन कम करने का एक और तरीका भी है, और वो है सीधे लेटकर पैरों को दीवार के सहारे ऊंचाई में रखें। कुछ देर बाद आप पैरों को नीचे रख सकते हैं। सूजन में काफी हद तक आराम मिलेगा।

आहार में शामिल करें धनिये के बीज
धनिया एक गुणकारी खाद्य पदार्थ है, जो एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध होता है। पैर में सूजन के उपचार के लिए यह एक कारगर विकल्प हो सकता है

सेंधा नमक को करें शामिल
शरीर की सूजन को कम करने के लिए आप अपने आहार में सेंधा नमक को शामिल करें। साथ ही हल्के से गर्म पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक डालकर उसमें अपने पैरों को भिगो लें। इससे आपको पैरों की सूजन में आराम मिलेगा।

डेंडिलियन चाय
डेंडिलियन चाय एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो पैरों की सूजन को कम करने का प्रभावी तरीका हो सकती है। यह एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होती है, जो शरीर के किसी भी भाग में आई सूजन को कम करने में मदद कर सकती है

मालिश/एक्सरसाइज
सूजन और दर्द के लिए सरसों के तेल की मालिश एक कारगर और पुराना तरीका है, जिसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। सरसों के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन और दर्द से जल्द निजात दिलाने का काम करते हैं। मसाज के अलावा आप सूजन को कम करने के लिए एक्सरसाइज का सहारा भी ले सकते हैं। अच्छा होगा कि सूजन को कम करने की एक्सरसाइज के लिए आप किसी फिजियोथेरेपिस्ट से संपर्क करें।

AnilJewellers
BasantArya
AshuJewellers
AlShifaMedicine
ChamanSonsJewellers
ChandraLakshmiJewellers
BholaJewellers
ChotuMurtiKalaKendra
DurgaAbhushan
ChandrikaJewellers
GurukripaRatnKendra
GandhiJewellers
JaiSainJewellers
KumaunAbhushan
MangalamAbhusha
NelkanthJewellers
JankiTripathi
GayatriJewellers
OmkarJewellers
OPNutritionsHub
ParvatiKirola
PriyaJewellers
PremJewellers
RadhikaJewellers
RaunakFastFood
ShantiJewellers
SidhhartJewellers
SwastikAutoDeals
SitaramGarments

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *