समाचार सच, हल्द्वानी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर इस बार प्राचीन श्री राम मंदिर में टी-सीरिज के कलाकारों की धूम रहेगी। इस दौरान कलाकार अपने गायिकी से भगवान श्रीकृष्णा की लीलाओं का वर्णन करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के महंत पंडित विवेक शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 30 अगस्त को मथुरा व 31 अगस्त को गोकुलवासी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएंगे। इस क्रम में श्री राम मंदिर में भी भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते ठाकुर जी के लिए वृंदावन से विशेष पोशाकें, श्रृंगार मंगाया गया है। दोनों ही दिन टी सीरिज के कलाकारों अमन सांवरिया, प्रभाकर, शिवम तिलकधारी, अश्विनी श्रीवास्तव द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही काशीपुर की टीम द्वारा सुंदर झांकी व युगल नृत्य के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई जाएगी। पंडित शर्मा ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल को देखते हुए श्रद्घालुओं के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जायेगी। मंदिर में आने वाले प्रत्येक भक्त के लिए मास्क अनिवार्य होगा। दोनों ही दिन रात्रि 12 बजे महाआरती के साथ छप्पन भोग, मक्खन मिश्री व पंचामृत का प्रसाद वितरण किया जाएगा। वार्ता में पं. रजत शर्मा, पं. गिरीश दुर्गापाल, पार्षद तन्मय रावत, गोविंद बगड्वाल, रोहित खैरवार, नैतिक सुयाल, सुशील कुमार, गोलू कश्यप, अनुभव मित्तल, बादल राठौर, रवि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440