समाचार सच, चम्पावत/टनकपुर। नकली नोट के मामले में शनिवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने सिडकुल पंतनगर से दूसरे आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कोे उसके पास से 10 हजार के नकली नोट और नोट बनाने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश कर उसे जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि बीते दिवस शुक्रवार को टनकपुर में एक लाख पांच हजार के नकली नोट के साथ सितारगंज निवासी मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली को गिरफ्तार किया था। चैंकिग के दौरान मुख्तार को मोटर साईकिल से आते समय पकड़ा था। पूछताछ के दौरान मुख्तार ने पुलिस को बताया था कि हल्द्वानी रामपुर रोड वार्ड नम्बर 17 गली नम्बर 9 निवासी नितिन कुमार पुत्र सीताराम राठौर उसे नकली नोट उपलब्ध करवाता है। मुख्तार के बताये पते हल्द्वानी में पहुंची पुलिस टीम को पता लगा कि नितिन सिडकुल पंतनगर में मेट्रोपोलो सिटी की बिल्डिंग डी-2-4 के क्वाटर नंबर 21 में रहता है। पुलिस टीम ने शीघ्र ही उक्त पते में पहुंचकर दबिश दी। जहां पुलिस ने आरोपित नितिन को दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने उसके पास से नोट बनाने के उपकरण के साथ 10 हजार के नकली नोट भी बरामद किये है।
थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपित नितिन राठौर सट्टे का कारोबार भी करता है। रकम जीतने वाले ग्राहकों के लिए प्रिंटर से स्कैन प्रिंट कर नकली करेंसी बनाकर असली के रूप में सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपित नितिन राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440