नम आंखों से टंडन परिवार ने दी गणपति बप्पा को विदाई, किया प्रतिमा का विसर्जन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। अनंत चतुर्दशी पर टंडन परिवार द्वारा गणपति बप्पा को नम आंखों से विदाई दी गई। इस दौरान टंडन परिवार ने भवन के बगीचे में बने कुंड में श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया, साथ ही उनसे अगले वर्ष जल्दी आने का अनुरोध किया। विसर्जन के दौरान भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।
दस दिवसीय गणेश उत्सव को मनाने के लिए चतुर्थी के दिन टंडन परिवार ने अपने भवन में दरबार सजाकर बप्पा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिनमें सुबह-शाम आरती के साथ धार्मिक अनुष्ठान भी हुए। इसमें भजन, कीर्तन व आदि धार्मिक कार्यक्रम शामिल रहें। इन दस दिन तक टंडन भवन में गणपति बप्पा मोरया की गूंज से गुंजायमान होता रहा।
आज शुक्रवार अंनत चतुर्दशी के दिन गणेश उत्सव के आखिरी दिन पूजा-अर्चना व हवन-यज्ञ किया गया। तद्पश्चात भगवान गणेश की पूजा, अर्चना व आरती की गई। इसके उपरांत बप्पा की मूर्ति को शंख-घंटी तथा जयकारों के माध्यम के साथ विसर्जन स्थल टंडन भवन के बगीचे तक ले गए। जहां श्रद्धा के साथ प्रतिमा को विसर्जित किया गया। साथ ही उनसे अगले वर्ष जल्दी आने का अनुरोध किया।
विसर्जन के दौरान आलोक टंडन, श्रीमती अरूणा टंडन, अलका टंडन, रितु टंडन, सगीता टंडन, सृष्टि टंडन, राधा टंडन, हेमा, रीता अग्रवाल, मनीषा गुप्ता, अलका वार्ष्णेय, माया मेहलोत्रा, नीलू पाल, कल्पना शर्मा, मोना, दीपक, समीर, अंचल, संजीव राघव, नरेश कंसल, शशि कंसल, कुसुम दिगारी, गीता बिष्ट, विद्या मर्ताेलिया, पलक रौतेला, शर्मिला सेन, प्रकाश भट्ट, कनिष्का, मोटिवेशनल स्पीकर कुलदीप सिंह सहित आदि भक्तजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   आइए जानते हैं कि रोजाना करेले का सेवन करने से क्या फायदे मिलते हैं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440