टीम इंडिया के विकेट कीपर ऋषभ पंत संडक हादसे में गंभीर रूप से घायल, दिल्ली से रूड़की आते समय रास्ते में डिवाइडर से टकरायी कार

खबर शेयर करें

सिर, पैर और पीठ में आयी है गंभीर चोटे, कार जलकर खाक, शीशा तोड़कर निकल कर बचायी अपनी जान

Team India’s wicket keeper Rishabh Pant seriously injured in Sandak accident, car collided with divider on the way from Delhi to Roorkee

समाचार सच, देहरादून/नई दिल्ली (एजेन्सी)। टीम इंडिया (Team India) के विकेट कीपर ऋषभ पंत (wicket keeper Rishabh Pant) की कार शुक्रवार को तड़के एक सड़क हादसे का शिकार हो गयी। इस हादसे में ऋषभ पंत को सिर, पैर और पीठ में गंभीर चोटे आयी हैं। उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital, Dehradun) में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा है कि वह आज शुक्रवार की सुबह दिल्ली (Delhi) से रूड़की (Roorkee) कार से आ रहे थे, रास्ते में नरसन बॉर्डर (narsan border) के पास उनकी कार सड़क में डिवाइडर से टकरा गयी। टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गयी, किसी तरह उन्होंने कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचायी।

यह भी पढ़ें -   कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसपी/सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) में प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स अस्पताल देहरादून शिफ्ट किया गया। हादसा कितना गंभीर था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार जलकर खाक हो गई और उन्हें शीशा तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। पंत की कार रेलिंग से टकराई और उसमें आग लग गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। वह गाड़ी में अकेले थे।

हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। ऋषभ पंत के करीबी सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दिल्ली-नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई तब पंत खुद गाड़ी चला रहे थे। उन्हें तुरंत सक्षम अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई। रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून शिफ्ट किया गया। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार इमरजेंसी में पंत का इलाज करने वाले डॉ सुशील नागर ने जानकारी दी कि क्रिकेटर को “सिर और घुटने” पर चोट आई है। इसमें कहा गया, “सबसे पहले जो एक्स-रे लिया गया उससे पता चलता है कि कार में आग लगने के बावजूद पंत को कोई फ्रैक्चर नहीं है और उनके शरीर पर कोई जलने का निशान नहीं है। पंत के सिर पर दो चोट के निशान हैं। बाईं आंख के ठीक ऊपर चोट है। उनके घुटने में लिगामेंट टियर है और पीठ पर खरोंच के निशान हैं।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की (Chief Minister Pushkar Singh Dhami prayed for speedy recovery)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस मुहैया कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “क्रिकेटर ऋषभ पंत का आज रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया। उन्हें आगे के इलाज के लिए देहरादून ले जाया गया। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440