समाचार सच, पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है। कुलपति डॉ. मनमोहन चौहान के निर्देशन में डायरेक्टर रिसर्च डॉ. सुभाष चंद्रा ने सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था “क्रिएटिव उत्तराखंड – म्यर पहाड़” के साथ एम.ओ.यू. साइन किया।
इस एम.ओ.यू. का मकसद विश्वविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को इंडस्ट्री की जरूरतों के मुताबिक और ज्यादा प्रैक्टिकल बनाना है। अब कृषि, हेल्थकेयर, बैंकिंग, सॉफ्टवेयर, टेक्नोलॉजी और रिसर्च मैनेजमेंट जैसे रोजगारपरक कोर्स करने वाले छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का सीधा अनुभव मिलेगा।
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि अब समय-समय पर आधुनिक तकनीक पाठ्यक्रम में जोड़ी जाएगी, साथ ही पंतनगर विश्वविद्यालय के नए अनुसंधान को पहाड़ के किसानों तक पहुंचाने का काम भी किया जाएगा। खासतौर पर बद्री गाय पालन और मोरिंगा प्लांटेशन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सहायता दी जाएगी।
संस्था क्रिएटिव उत्तराखंड के अध्यक्ष दयाल पांडे ने कहा कि पंतनगर यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए प्रवासी छात्र-छात्राएं देश-विदेश में रहते हुए भी अपने अनुभव वर्तमान विद्यार्थियों से साझा करेंगे। संस्था लंबे समय से पहाड़ में तकनीकी कृषि, लोकभाषा संरक्षण, डिजिटलीकरण, संस्कृति संवर्धन और पढ़ने-लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
इस मौके पर डॉ. ए.एस. नैन, डॉ. पी.के. सिंह और हिमांशु पाठक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440