समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। ताजा हादसा नैनीताल जिले के ज्योलीकोट के पास हुआ, जहां पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। सभी घायल पर्यटक कैंची धाम से दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटी।
हादसा उधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी राजेश के साथ हुआ, जो अपनी पत्नी, बेटे, बहू और 14 साल की बेटी के साथ कार में सवार थे। कार (संख्या – UK 04 N 1626) कैंची धाम से वापस हल्द्वानी लौट रही थी, तभी ज्योलीकोट के नंबर एक बैंड के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और लगभग 100 फीट नीचे खाई में गिर गई। गनीमत यह रही कि कार एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे कार नीचे और नहीं गिर सकी।
हादसे की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। करीब 20 मिनट के अथक प्रयास के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और सड़क तक लाया गया। फिर उन्हें तुरंत हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया।
घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया और सभी को सुरक्षित अस्पताल भेजा। ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि यह एक गम्भीर हादसा था, लेकिन गनीमत रही कि सभी घायलों को समय पर रेस्क्यू कर लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440