केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर विपक्ष की आवाज को रही है कुचल: सुमित हृदयेश

खबर शेयर करें

The central government is suppressing the voice of the opposition by misusing government agencies: Sumit Hridayesh

समाचार सच, हल्द्वानी। केंद्र की भाजपा सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर संपूर्ण विपक्ष की आवाज को कुचलने का जो प्रयास कर रही है वह लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। जिसे किसी भी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता। उक्त उद्गार पत्रकारों से रूबरू होते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा साथ ही यह भी कहा कि देश की सबसे पुरानी एवं स्वतंत्रता संग्राम मे प्रमुख योगदान देनी वाली कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्भ एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को छोटे से मानहानि मामले मे अधिकत्तम सजा सुना जिस त्वरित कार्यवाही से संसद की सदस्यता समाप्त की गयी है वह लोकतंत्र का हनन है।

राहुल कांग्रेस के नेता होने से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य है और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य के साथ इस प्रकार का कृत्य कर केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना असली चाल चरित्र और चेहरा सार्वजनिक कर दिया है। राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता इस बात का संकेत है की भारत की जनता भाजपा की कथनी और करनी को अच्छे से देख और समझ चुकी है, जिससे भाजपा बुरी तरह से बौखला गयी है तथा राहुल जी समेत तमाम विपक्ष के नेताओ के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर तानाशाही पर उतर चुकी है।

यह भी पढ़ें -   अदरक और शहद का पानी पीना शरीर के लिए किस-किस तरह से फायदेमंद होता है आइए जानें

भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों से जवाब मांगने पर विपक्ष के नेताओ को फर्जी केस और जेल तथा आमजनता को लाठियां मिलती है। जिस बुलेट गति से राहुल जी की संसद सदस्यता खत्म की गयी काश उतनी ही गति भाजपा अडानी मामले मे जे.पी.सी. गठित करके, उत्तराखंड के परिपेक्ष मे अंकिता भंडारी हत्याकांड मे वी.वी.आई.पी. के नाम तथा तमाम भर्ती घोटालो सहित विभिन्न घोटालो और भ्रष्टाचार मे शामिल भाजपा नेताओ के खिलाफ कार्यवाही करती। भाजपा नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के गोली मारो वाले बयान पर अगर उतनी ही त्वरित गति से कार्यवाही करती तो अनेको निर्दाेष लोगो की जान जाने से बच जाती।

यह भी पढ़ें -   07 अगस्त 2025 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मैं मीडिया के माध्यम से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि आप बिना घर के नहीं हो, हर गरीब, मजदूर, मजबूर और बेरोजगार भारतवासी के दिल मे आप हो। हर कांग्रेस कार्यकर्ता का घर आपका अपना घर है, मेरा घर “संकलन” भी आपका ही घर है। आपके परिवार ने जिस प्रकार से अपनी अमूल्य सम्पतियो और बहुमूल्य जान को देश के लिये न्यौछावर किया है वह हम भारतवासी कभी नहीं भूल पायेंगे।

प्रेसवार्ता में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, श्रीमती शोभा बिष्ट, श्रीमती नीमा भट्ट, श्रीमती राधा आर्य, हरीश मेहता, हेमन्त बगड़वाल, डॉ. मयंक भट्ट, हाजी सुहैल सिद्दीकी, गोविंद बगड़वाल, कानू बिष्ट, दीप पाठक, गुरप्रीत प्रिंस, जाकिर हुसैन, मोहन बिष्ट, त्रिलोक बनोली, बहादुर सिंह बिष्ट, सतनाम सिंह, मन्नू गोस्वामी आदि ने शिरकत की।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440