कार में लादकर ले जा रहे खोया को सीपीयू टीम ने पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। कार में लादकर ले जाए जा रहे खोया को सीपीयू टीम ने पकड़ लिया। चालक बरामद खोया के कागजात नहीं दिखा पाया है। ओवर लोडिंग में टैक्सी को सीज कर दिया गया है। जबकि खोया की खाद्य आपूर्ति से जांच कराई जा रही है। सीपीयू दरोगा कमल कोरंगा व कांस्टेबल मोहम्मद इरफान ने चैकिंग के दौरान रोडवेज स्टेशन के पास टैक्सी संख्या यूके 04टीबी-1313 को रोक लिया। जब सामान की जांच की गई तो उसमें खोया पाया गया। बरामद खोया के कागजात चालक दलजीत सिंह नहीं दिखा पाया। इस पर सीपीयू ने कोतवाली ले जाकर टैक्सी को सीज कर दिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह उक्त खोया बाजपुर बस अड्डे से लेकर आ रहा है और उसे अल्मोड़ा ले जा रहा था। बरामद खोया काशीपुर की डीएन कंपनी का होना बताया जा रहा है। खोया की खेप ले जाने के ऐवज में चालक को 1500 रूपया भाड़ा दिया जाता है। सीपीयू ने खोया को जांच के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के पास भेजा है।

यह भी पढ़ें -   पीएनबी के मुख्य प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440