समाचार सच, लालकुआं। नैनीताल जिले के लालकुआं में आज सुबह एक दर्दनाक और रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना घटी। काशीपुर रेल लाइन पर वार्ड नंबर 6 के पास एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। शरीर के टुकड़े और आंते तक पटरी के आसपास दूर-दूर तक बिखर गईं।
सुबह करीब 6 बजे जीआरपी चौकी लालकुआं को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर, अवंतिका कुंज देवी मंदिर फ्लाईओवर के पास एक युवक का शव रेल पटरी के बीच पड़ा है। जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक त्रिभुवन जोशी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र करीब 30 साल आंकी जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि युवक तड़के 4 बजे आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन की चपेट में आया होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440