उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी 2026 को, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि, मेडल पाने वालों में खुशियों की लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अपना दसवां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे आयोजित करने जा रहा है। समारोह में माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। राजभवन की ओर से विश्वविद्यालय को समारोह में उपस्थिति की औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगा सम्मान
विश्वविद्यालय के अनुसार इस वर्ष उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा-
-स्नातक स्तरः 10 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल
-स्नातकोत्तर स्तरः 18 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल
-कुलाधिपति मेडलः 2 मेधावीकृएक स्नातक, एक स्नातकोत्तर
4 प्रायोजित मेडलः विशिष्ट विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए
इसके अतिरिक्त तीन शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि भी प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

यह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव: कुलपति
कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह समारोह बेहद महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि माननीय राज्यपाल का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि सभी शिक्षार्थियों और शोधार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा। हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शोध के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध हैं और यह आयोजन हमारी उसी यात्रा का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

तैयारियाँ तेज़, कमेटियाँ गठित
दीक्षांत समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने कई अलग-अलग कमेटियाँ गठित कर दी हैं। साथ ही लोकभवन उत्तराखंड व कुलाधिपति कार्यालय द्वारा मांगी गई सभी जानकारियाँ समय पर राजभवन भेजने की तैयारी जारी है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440