समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में दीपावली के दौरान एक घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में एक युवक ने अपने जीजा की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे जीजा की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की देर रात को लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के बीच मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि लक्की ने गुस्से में आकर दुर्गेश पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गेश के परिजनों ने आक्रोशित होकर आरोपी के घर पहुंच कर हंगामा किया। श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। बस्ती में तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440