आवारा कुत्ते के काटने से कांस्टेबल की गई जान! इलाज के दौरान हुआ हार्ट अटैक, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, पौड़ी। उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात एक कांस्टेबल की आवारा कुत्ते के काटने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 44 वर्षीय दीपक आर्य को 29 जून को बाजार से सामान खरीदते समय एक आवारा कुत्ते ने पैर में काट लिया था। कुत्ते के काटने के बाद उन्होंने एंटी रेबीज का इंजेक्शन भी लिया, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ।

Ad Ad

दीपक को लगातार सिर, हाथ और पैरों में दर्द रहने लगा। परिजनों के अनुसार, आंखों की रोशनी भी कमजोर होने लगी थी और पूरे शरीर में बेचौनी बनी हुई थी। तबीयत बिगड़ने पर 1 जुलाई को उन्हें मेरठ स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   धान के खेत में किसान बने सीएम धामी, कहा- मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान

एनसीआर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शाहआलम कुरैशी के मुताबिक, कुत्ते के काटने से दीपक के पैर में गंभीर घाव हो गया था, जिससे शरीर में इंफेक्शन (सेप्टिक) फैल गया। इस कारण उनका रक्तचाप काफी गिर गया और हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। डॉक्टर ने यह भी बताया कि दीपक के शरीर में पीलिया के लक्षण भी पाए गए थे।

यह भी पढ़ें -   नैनीतालः पंचायत चुनाव में दिग्गजों की एंट्री से गरमाया माहौल, बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने ठोकी ताल

दीपक वर्तमान में पौड़ी पुलिस लाइंस में मुख्य आरक्षी पद पर तैनात थे। वह उत्तराखंड पुलिस में वर्ष 2002 में भर्ती हुए थे। 15 दिन पहले ही वह अपने पैतृक गांव, शामली (उत्तर प्रदेश) आए थे, जहां वे अपनी लिवर की बीमारी का इलाज करा रहे थे।

मृतक की पत्नी भारती भी उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल हैं और इस समय हरिद्वार कोतवाली में तैनात हैं। दीपक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरे गांव और पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440