
समाचार सच, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)। स्मृद्धी स्वैच्छिक संगठन के तत्वावधान में मुरादाबाद साईं मंदिर रोड नेहरू युवा केंद्र में यूपी के विभिन्न शहरों की हस्तशिल्प कला के नायाब नमूने लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हैं। मेले की बाजारें इन आकर्षक शिल्प के सामानों से सजी हैं। मेले में आकर्षक लकड़ी के फूलों से सजे गुलदस्ते, सजावटी एवं घरेलू उपयोग के लकड़ी के नक्काशीदार सामान, गाजीपुर का जूट वर्क, वाल हैंगिंग, ज्वैलरी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है। यहां लोग 22 अगस्त से लगे इस बाजार में हैंडीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम से बने उत्पादों की खरीदारी का लुत्फ उठा रहे हैं।
संस्था के राजेश राणा ने बताया कि उक्त बाजार में उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से हाथों से बनाये बहतरीन वस्तुओं का संकलन किया गया है। बाजार में आन्ध्रा से सूट, बनारसी साड़ी, सूट, कलकत्ता का कांता साड़ी, भादोई का कारपेट, टेरीकोट, मेरठ का महाराजा आचार सहित कई प्रकार के घरेलू वस्तुऐं काफी किफायती दरों पर उपलब्ध हैं। इसके साथ बाजार में बच्चों के मनोरंजन के लिये विभिन्न प्रकार के झूले, ऊंट की सवारी, वाटर वोट आदि खेल-खिलौंने उपलब्ध है। उनका कहना है कि मेले में लगी दुकानें कला के शौकीन लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440