बदमाशों ने नगर निगम महिला कर्मी के घर दिनदहाड़े मारी सेंध, ले उड़े लाखों के सोने व चांदी के आभूषण

खबर शेयर करें


समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना वायरस के वजह से महानगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन द्वारा चौकसी के दावे किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे है। शुक्रवार को बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में दिन दिहाड़े बदमाशों ने नगर निगम की एक महिला कर्मचारी के घर से लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण साफ कर दिये है। घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। पीड़ितों द्वारा दी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इधर एसओ सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में चंदन तस्करी का पर्दाफाश, चोरी की कीमती लकड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम में कार्यरत कांता देवी गांधीनगर क्षेत्र में रहती है। उसका बेटा राजीव राज मंगलपड़ाव मंडी में सब्जी की दुकान चलाता है। घटना के समय कांता देवी निगम द्वारा हीरानगर क्षेत्र में लगाई गयी ड्यूटी पर थी। बच्चे पड़ोस में चाचा के घर के बाहर खेलने गये थे और राजीव की पत्नी लाइन नंबर आठ में दवाई लेने गयी हुई थी। जब वह दवाई लेकर लौटी तो उसने घर के अंदर देखा तो उसके होश उड़ गये। अलमारी टूटी हुई है और उसके रखे सोने व चांदी के आभूषण गायब है।

यह भी पढ़ें -   सड़क सुरक्षा माह : नैनीताल पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, स्कूल बसों की जांच व हेलमेट के लिए किया प्रेरित

सूचना पर तुरंत मां-बेटे भी पहुंच गए। पीड़ित राजीव ने बताया कि छह तोले सोने के कंगन, मंगलसूत्र के अलावा करीब दो किलो चांदी के आभूषण भी घर से गायब मिले। पीड़ित परिवाजनों ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440