पुलिस ने तत्परता व कर्तव्यनिष्ठा दिखाते हुए नगदी व दस्तावेजों से भरे झोले को ढूंढकर बुजुर्ग को सौंपा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस की सजगता और कर्तव्यनिष्ठा का एक और उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला, जब हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का नगदी और जरूरी दस्तावेजों से भरा झोला ढूंढकर उन्हें वापस सौंपा। बुजुर्ग व्यक्ति ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए स्वयं को रिटायर्ड डीआईजी बताया।

जानकारी के अनुसार, एक बुजुर्ग व्यक्ति हल्द्वानी स्थित डिग्री कॉलेज के पास टेंपो से उतरते समय अपना झोला कहीं गिरा बैठे। झोले में करीब 21 हजार रुपये की नकदी और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। बुजुर्ग की सूचना पर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल इसरार नबी और कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से संपर्क साधा। कांस्टेबल महेंद्र के सहयोग से क्षेत्र के तमाम संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके बाद पता चला कि झोला डिग्री कॉलेज के पास गिरा और बारिश के चलते वह बहकर पेट्रोल पंप के पास जा फंसा। काफी प्रयासों के बाद पुलिसकर्मियों ने झोला ढूंढ निकाला और बुजुर्ग को सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें -   शकरकंद अपने समृद्ध पोषण गुणों के कारण बहुत स्वास्थ्यवर्धक माना जाता है, हर रोज इनका सेवन

झोले में रखी पूरी नकदी और दस्तावेज सुरक्षित मिले। झोला वापस पाकर बुजुर्ग सीआईएसएफ के रिटायर्ड डीआईजी ने पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस टीम की कार्यप्रणाली को सराहा।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों के दौरान हाइड्रेटेड और कोमल बनाए रखने में मदद कर सकते हैं ये फूड

पुलिस की यह कार्यप्रणाली न केवल आम जनमानस में विश्वास बढ़ाने वाली है, बल्कि समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440