बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों की वापसी का दौर जारी

खबर शेयर करें

जिलाधिकारी ने लिया अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बने स्टेटिंग एरिया का जायजा

समाचार सच, हल्द्वानी। लॉक डाउन के बीच बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के लोगों की वापसी का दौर जारी है। कुमाऊं के रहने वाले लोगों को सीधा गौलापार स्थित अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्टस स्टेडियम में लाया जा रहा है। जहां उनके स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। इन व्यवस्थाओं का सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने जायजा लिया।

लॉक डाउन के बीच बाहरी प्रदेशों में फंसे कुमाऊं के लोगों की वापसी की व्यवस्था के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्पोर्स्टस स्टेडियम को स्टेटिंग एरिया बनाया गया है। यहां बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग के साथ ही स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इन लोगों की समुचित व्यवस्था का जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार के साथ जायजा लिया। उन्होंने जोनल, सैक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ इन लोगों कोे भोजन, पेयजल, शौचालय के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर मंत्रणा की।

यह भी पढ़ें -   जानिए उत्तराखण्ड की पांचों सीट पर सुबह 9 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत हाल…

जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवस्थाएं बनाने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी स्टेजिंग एरिया में अनिवार्य रूप से तैनात रहें। जबकि सीडीओ को बाहर से आने वाले लोगों की जनपदवार सूची तैयार कर जांच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। स्टेजिंग एरिया में नगर निगम के माध्यम से नियमित सफाई व सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। जबकि जल संस्थान पेयजल व्यवस्था बनाए रखेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग व जांच अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगी।

यह भी पढ़ें -   १९ अप्रैल 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सोमवार को देहरादून से पहुंचे पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा के 62 यात्रियों को आवश्यक कार्यवाही के बाद गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से यहां आने वाले नैनीताल जिले के 121, अल्मोड़ा के 746, पिथौरागढ़ के 120 व बागेश्वर के 176 यात्रियों के भी देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। इन लोगों को भी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनके गन्तव्य को भेजा जायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440