गौला नदी में बहकर आया युवक का सड़ा-गला शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के चलते गौला नदी उफान पर नजर आ रही है। इसी बीच आज दोपहर गोरापड़ाव के समीप नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे शिनाख्त कराने के लिए मोर्चरी रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार गोरापड़ाव से सटी गौला नदी में आज दोपहर एक युवक का शव लोगों को नजर आया। जिसकी सूचना लोगों ने तुरन्त पुलिस को दी, इस पर मंडी चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त करने को कहा, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं कर पाया। एसआई दिलवर सिंह भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बारिश के बीच गौला नदी के उफनाने से शव बहकर आना प्रतीत नजर आ रहा है। मृतक की उम्र 40 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। सड़-गल जाने से लगता है कि शव 10 से 15 दिन पुराना है। पुलिस ने शव को शिनाख्त कराने के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440