10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने दिया धरना

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर गांधी पार्क के बाहर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने धरना दिया। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में देय दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में राज्य आंदोलनकारी शामिल हुए। संयुक्त मंच के क्रांति कुकरेती ने बताया कि राज्य सरकार लगातार राज्य आंदोलनकारियों को गुमराह कर रही है और अब जायज मांग उठाने पर घर से उठाकर गिरफ्तार भी कर रही है। सरकार के रवैये को लेकर पिछले 25 दिनों से शहीद स्मारक में धरना व 15 दिनों से क्रमिक अनशन भी चलाया जा रहा है। राज्य आंदोलनकारी आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। मौके पर रविन्द्र जुगराण, जगमोहन सिंह नेगी, चिंतन सकलानी, मोहन खत्री, प्रेम सिंह नेगी, हिमांशु रावत, क्रांति कुकरेती, प्रदीप कुकरेती, नवनीत गुसाईं, प्रभात डंडरियाल, जगदीश कुमार, अम्बुज शर्मा, धर्मानंद भट्ट पूरन सिंह लिंगवाल मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440