पूर्व फौजी पर फायरिंग करने वाला तीसरा आरोपी भी आया पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पूर्व फौजी पर फायरिंग कर घायल करने वाले तीसरे बदमाश को भी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आपकों बात दें कि आरोपियों का पूर्व फौजी से कुछ लेने देन का मामला था। इसीलिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। दो सितंबर की रात को करीब 10 बजे पूर्व फौजी कौस्तुभानंद शर्मा को घर से बाहर बुलाकर गोली मारी गई थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनको गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि कौस्तुभानंद शर्मा का बेटे ललित शर्मा आरोपियों के साथ ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता था. दोनों पार्टियों के बीच लेन देन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. ललित शर्मा को आरोपियों के कुछ पैसे देने थे, जो वो नहीं दे रहा था। इसीलिए उन्होंने ललित पर दबाव बनाने के लिए उसके पिता पर फायरिंग की. ताकि उनका पैसा मिल सके। जिसके बाद पुलिस ने अमित उर्फ मित्ता और अमरजीत सिंह उर्फ मीनू हैं को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरा बदमाश मोनू उर्फ मुंडी फरार था जिसे मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने धर दबोचा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440