समाचार सच, हल्द्वानी। एक महिला ने पुलिस से पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।
टनकपुर रोड, जाम फैक्ट्री निवासी नेहा बिष्ट ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी अलीजा बिष्ट जो पीलीकोठी स्थित कॉल सेंटर में कार्य करती थी वह बीती 17 जून की सुबह घर से काम पर जाने की बात कहकर निकली थी। लेकिन जब वह शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन प्रारम्भ कर दी। यहां तक कि रिश्तेदारी के अलावा उसकी सहेलियों में भी पता लगाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद परिजन पुलिस की शरण में पहुंची। मामले की जानकारी पुलिस को दी जिस पर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440