उत्तराखंड में बारिश से अभी राहत नहीं, नैनीताल सहित कई जिलों में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में 8 जुलाई को रहेगा अवकाश

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। उत्तराखण्ड में अभी भारी बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे है। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश में 8 से 11 जुलाई तक रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके मद्देनजर उत्तराखंड के नैनीताल समेत कई जिलों में छुट्टी को बढ़ाते हुए 8 जुलाई को भी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए है। नैनीताल जिला प्रशासन ने भी मौसम विभाग की चेतावनी के बाद ये फैसला लिया है। यहां अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जतायी जा रही है। There will be holiday in schools and Anganwadi centers on 8th July

बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों से भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में नदी-नालों में उफान पर है। इस वजह से नैनीताल समेत कई जिलों में 8 जुलाई को स्कूलों की एक दिन की और छुट्टी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल जिले में 8 जुलाई को भी सभी स्कूल रहेंगे बंद-
भारी वर्षा को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 8 जुलाई को भी जिला प्रशासन ने नैनीताल जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तथा समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 1 दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत सभी स्कूल व विद्यालय बंद रहेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में 8 से 11 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी। उन्होंने इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सभी विभागों के लिए जारी हुआ अलर्ट मोड –
मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद जिलों में डिजास्टर मैनेजमेंट से लेकर अन्य विभागों तक को अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पहाड़ से लेकर मैदान तक बीते पांच दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। अभी मौसम विभाग के अनुसार अभी 8 से 11 जुलाई भारी वर्षा होने की पूरी संभावना नजर आ रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440