समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। अनार में काफी मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है। बीमार व्यक्तियों में आयरन की मात्रा कम हो जाती है, इसलिए उन्हें अनार खिलाया जाता है।
अक्सर यह देखा गया है कि जब भी कोई व्यक्ति किसी बड़ी बीमारी से ठीक होता है तो उसे अनार खिलाया जाता है, दरअसल अनार में काफी मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है। बीमार व्यक्तियों में आयरन की मात्रा कम हो जाती है, इसलिए उन्हें अनार खिलाया जाता है। इसके अतिरिक्त अनार के दाने में काफी मात्रा में कार्बाेहाइड्रेट, मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन, टेनिन, विटामिन्स होते हैं। आयुर्वेद में अनार के अलावा उसके दाने, पत्ते, जड़, फूल, बीज के छिलके को भी काफी गुणकारी बताया गया हैं। अनार के पत्ते कई बीमारियों का इलाज कर सकते हैं, जैसे- पेट में दर्द, अनिद्रा, एक्जिमा, मुंह के छाले। आइए जानते हैं अनार कैसे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
पायरिया के रोग में फायदेमंद अनार के फूल
दांतों से खून निकलने को पायरिया की बीमारी कहा जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए अनार के सूखे हुए फूल बारीक पीस लें। इस चूर्ण को मंजन की तरह दिन में 2-3 बार इस्तेमाल करें। दांतों से खून आना बंद होगा और साथ ही दांत भी मजबूत होंगे।
नाक से खून आने की समस्या में लाभदायक
नाक से खून आने की समस्या है तो नाक में अनार की कुछ बूंदे डालें। इससे कुछ समय बाद खून आना बंद हो जाएगा। ज्यादातर यह समस्या गर्मी के मौसम में होती है। अनार की प्रकृति ठंडी होती है, इससे शरीर की गर्मी कम होती है।
पेट दर्द की जड़ी-बूटी
पेट दर्द में अनार के दाने काफी कारगर होते हैं। पेट के दर्द को दूर करने के लिए नमक, काली मिर्च पाउडर और अनार के दानों को मिलाकर इसके चूर्ण का सेवन करें। इससे पेट दर्द की समस्या दूर होगी।
भूख बढ़ाने व भोजन पचाने की औषधि
डॉ. लक्ष्मीदत्ता शुक्ला के अनुसार, यदि भूख बहुत ही कम लगती हो या पाचन संबंधित परेशानी हो तो इसमें अनार के दाने काफी फायदेमंद होते हैं। भूख बढ़ाने के लिए सेंधा नमक, काली मिर्च, जीरा, अल्प मात्रा में हींग आदि सभी लेकर चूर्ण तैयार कर लें और इसका सेवन करते रहें। पाचन ठीक करने के लिए 3 चम्मच अनार के रस में एक चम्मच जीरा और गुड़ मिलाकर भोजन के बाद खाएं। इससे पाचन अच्छा होगा और पाचन संबंधित सभी समस्याएं ठीक होंगी।
कृमि रोग की कारगर दवा अनार के छिलके
पेट के कीड़ों को खत्म करने के लिए अनार के छिलके का प्रयोग काफी कारगर नुस्खा है। बच्चों में यह समस्या आम होती है। इसे दूर करने के लिए अनार के सूखे छिलकों के चूर्ण की एक चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार रोज कुछ दिन तक देते रहें. इससे पेट के कीड़े खत्म हो जाएंगे। यही चूर्ण बवासीर या मासिक धर्म में अधिक रक्तस्राव के दौरान करने से भी लाभ होगा।
चेहरे के सौंदर्य को बढ़ाने में सहायक अनार के छिलके
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए गुलाब जल में अनार के छिलकों का बारीक चूर्ण मिलाकर इसका लेप तैयार करें। इस लेप को रोज सोते समय नियमित रूप से लगाकर सुबह चेहरा धो लें। इससे चेहरे के दाग, धब्बे, झाइयां दूर हो जाएंगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


