हल्द्वानी में इन पुलिस चौकियों ने पकड़े 2 शराब तस्कर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मंडी चौकी व भोटिया पड़ाव पुलिस ने दो शराब तस्करों से भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानिक अपने दल बल के साथ तिकोनिया चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी इतने में ही एक स्कूटी संख्या यूके040क्यू-3002 पर सवार होकर एक युवक आ रहा था तभी पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया पुलिस को देखकर स्कूटी चालक ने स्कूटी की गति बढ़ा दी पुलिस ने पीछा करते हुए उसे धर दबोचा और उसकी तलाशी ली उसके पास से 65 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद हुए तस्कर ने अपना नाम दीपक चंद्र आर्य निवासी नई बस्ती काठगोदाम बताएं।

यह भी पढ़ें -   माघ माह में भारी संख्या में लोगों ने चखा खिचड़ी का प्रसाद, वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति का आयोजन

उधर मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज मंडी बाईपास पर गश्त कर रहे थे। अभी एक युवक दीवार की आड़ में देसी शराब बेच रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया जिसक पास से 52 पव्वे बरामद हुए। तस्कर ने अपना फहीम निवासी इंदिरा नगर बताया पुलिस ने दोनों तस्करों को कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440