समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। भवाली- खैरना स्टेट हाइवे में गत रात्रि अनियंत्रित होकर एक टैक्टर कोसी नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। शनिवार को हादसे की खबर मिलते ही राजस्व पुलिस की मदद से युवक को सीएचसी गरमपानी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा गया। बताया जा रहा है कि उक्त टैक्टर रुद्रपुर से खरीदकर ले जा रहे थे। रास्ते यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से द्वाराहाट की तरफ नया टैक्टर खरीदकर लेकर जा रहा 34 वर्षीय धीरज सिंह नेगी पुत्र आनंद सिंह नेगी निवासी इड़ा ने रुद्रपुर से नया टैक्टर खरीदा था। बीते शुक्रवार को हल्द्वानी से द्वाराहाट की तरफ उक्त टैक्टर को ले जा रहा था। रास्ते में बाराखाम द्वाराहाट भुजान के पास टैक्टर अनियंत्रित हो गया और कोसी नदी में जा गिरा। बताया गया है कि इस हादसे से पहले चालक सड़क में घंटो अचेत अवस्था में पड़ा रहा। शनिवार की सुबह हादसे की खबर मिलते राजस्व पुलिस मौके पर पहुंचकर धीरज को सीएचसी गरमपानी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजस्व पुलिस ने बताया घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई हैं। शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा जा रहा है। इधर परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे धीरज ने फोन पर बताया था कि वह अभी खैरना में पहुंचा हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440