चोरों ने मुखानी कपिल काम्प्लैक्स से उड़ाई बाईक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बाईक चोरों के कारनामे थमते नजर नहीं आ रहे हैं। आये दिन किसी न किसी स्थान से दोपहिया वाहन चोरी कर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे है। चोरों ने चौराहे स्थित एक काम्प्लैक्स के बाहर खड़ी एक बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर के अनुसार रघुवर सिंह मटियाली निवासी हिम्मतपुर बिठौरिया नंबर एक ने बताया कि वह कपिल काम्प्लैक्स में एक दुकान में कार्य करता था बीती 21 जुलाई को अपनी बाइक संख्या यूके04एएफ -3282 कॉम्पलैक्स के बाहर खड़ी कर दी। जब दोपहर में वह किसी कार्य से जाने के लिए बाहर निकला तो मौजूदा स्थान पर बाईक न देख हक्का बक्का रह गया और आसपास के लोगों से बाईक के संबंध में पता किया। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर उसे यह समझने में देर न लगी कि बाइक में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इस पर वह मुखानी थाने पहुंचा और तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440