डी.पी.एस. हल्द्वानी की यह है एक प्रेरणादाई पहल…

खबर शेयर करें

-आई.ए.एस. चयनित नमित पाठक ने विद्यार्थियों से अपने पारिश्रमिक अनुभवों को किया साझा

समाचार सच, हल्द्वानी। डी.पी.एस. हल्द्वानी ने एक प्रेरणादाई पहल का कार्य किया है। जिसके तहत आईएएस में चयनित नमित पाठक ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से अपने पारिश्रमिक अनुभवों को साझा किया।
गौरतलब है कि डी.पी.एस. समय-समय पर अनेक प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शकों को सम्मान देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता रहा है। इसी क्रम में बीते दिवस विद्यालय ट्रस्टी बी.सी.उपाध्याय एवं सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी की एसोसिएट प्रोफेसर श्रीमती सलोनी उपाध्याय व निदेशक तुषार उपाध्याय ने उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक डॉ पी. सी. पाठक एवं श्रीमती हेमा पाठक एवं आई.ए.एस. चयनित नमित पाठक का स्वागत कर उन्हें सम्मान प्रदान किया।
इस मौके पर डॉ पी. सी.पाठक ने अपने पुत्र के आई.ए.एस चयन के लिए उसकी परिश्रमशीलता एवं लगन को उत्तरदायी बताया।

इस दौरान आईएएस चयनित नमित पाठक ने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम, दृढ़ संकल्प, समय प्रबंधन एवं सकारात्मक सोच से अपना लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने वक्तव्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया कि मैंने अपना लक्ष्य परिश्रम सहयोग एवं सकारात्मक सोच से ही प्राप्त किया।
इस दौरान ने नमित ने अपने पारिश्रमिक अनुभवों को साझा करते हुएं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के प्रेरणादायक एवम अनुकरणीय उत्तर दिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख एवं सलाहकार डॉ एन. एस. भैंसोड़ा, उप प्रधानाचार्य श्रीमती भारती सिंह सहित समस्त शिक्षक व छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440